DATE:-14-9-2022
“भारत माता के ललाट पर जो चमचम करती बिंदी है वही मेरे राष्ट्र की संवाहक भाषा हिंदी है”
इन्हीं सुंदर पंक्तियों के साथ स्वामी विवेकानंद स्कूल में आज 14 सितंबर 2022 को (बुधवार) हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया lराष्ट्र की गौरवमयी भाषा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य छात्रों ने प्रार्थना सभा में अनेक सुंदर कविताओं का मंचन किया l विद्यालय की हिंदी विभाग की अध्यापिकाओ ने भी अपने संबोधन में छात्रों को हिंदी दिवस मनाए जाने के कारण, हिंदी दिवस की विशेषताएं एवं हिंदी साहित्य की समृद्धता से अवगत कराया l
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री. हेमंतकुमार देवरे जी ने छात्रों को हिंदी के बढ़ते वर्चस्व से परिचित कराते हुए राष्ट्र की दूसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा बताते हुए उन्हें अपनी बोलचाल की भाषा में अपभ्रशित भाषा का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने बताया कि समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में हिंदी भाषा एक सशक्त साधन है l
SVIS@ Hindi Diwas # celebration